सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा को कांग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान शहर में आभार यात्रा निकाली गयी. झूलन सिंह चौक समेत जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भूषण बाड़ा जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा. कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने फूल-मालाओं और बुके से विधायक सह नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा का स्वागत किया. आभार यात्रा के बाद कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भूषण बाड़ा ने कहा कांग्रेस पार्टी हमारी आत्मा व पहचान है. अब हर पंचायत, हर बूथ, हर गली-मोहल्ले में कांग्रेस फिर से दिखायी देगी. हम बूथ कमेटी नहीं, बल्कि कांग्रेस सेना बनायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता जब मैदान में उतरता है, तो इतिहास खुद रास्ता बदल देता है. हम किसी कुर्सी या पद के लिए नहीं लड़ते, हम जनता के हक की लड़ाई लड़ते हैं. अब वक्त है कि हर कार्यकर्ता नेता बने और हर नेता कर्मठ कार्यकर्ता बने. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, वह मेरे लिए गर्व के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. यह पद मेरे लिए सम्मान नहीं, बल्कि जनता और संगठन के प्रति सेवा का अवसर है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, प्रदेश प्रभारी के. राजू समेत केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, मनोज जयसवाल, बिपिन पंकज मिंज, अजीत लकड़ा, तिलका रमण, बर्थलोमी तिर्की, एजाज अहमद, अरशद खान आदि उपस्थित थे.
भूषण बाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस को मिलेगी नयी ऊर्जा : विक्सल कोंगाड़ी
कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा को बुके देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भूषण बाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस को नयी ऊर्जा मिलेगी. हम दोनों मिल कर जिले में संगठन को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए काम करेंगे. कहा कि विधायक भूषण बाड़ा जिलाध्यक्ष पद के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हैं. उनका संघर्ष, उनकी जनसेवा का अनुभव और जनता से सीधा जुड़ाव यही उन्हें इस पद के लिए सर्वश्रेष्ठ बनाता है. मुझे पूरा विश्वास है कि भूषण बाड़ा के नेतृत्व में संगठन न केवल मजबूत होगा, बल्कि एक परिवार की तरह संगठित रहेगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगर दिल में कांग्रेस है, तो मतभेद को भुला कर विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में एकजुट हो जायें.
हम राजनीति करने नहीं, रिश्ते जोड़ने निकले हैं : जोसिमा खाखा
महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि यह आभार यात्रा जनता के बिना अधूरी है. हमारे किसान, मजदूर, आदिवासी, महिलाएं, युवा यही कांग्रेस की जड़ हैं. कहा कि हम राजनीति करने नहीं, रिश्ते जोड़ने निकले हैं. हर कदम में जनता की आस्था है, हर योजना में जनता का सोच है. हम वादा करते हैं कि जनता की आवाज अब दबेगी नहीं. कांग्रेस की आवाज अब रुकेगी नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

