सिमडेगा. जलडेगा प्रखंड के बराइबेड़ा मंडली में नवनिर्मित जीइएल चर्च का संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम धार्मिक विधि-विधान, प्रार्थना व भक्ति गीतों के साथ संपन्न हुआ. मौके पर चर्च परिसर में सुबह से ही लोगों की चहल-पहल रही और पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर दिखा. कार्यक्रम में उपस्थित मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा ने कहा कि चर्च केवल एक धार्मिक भवन नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला प्रकाश स्तंभ होता है. कहा कि यहां से प्रेम, क्षमा, त्याग व सेवा का संदेश समाज में जायेगा. नया चर्च आने वाली पीढ़ियों को नैतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य करेगा. उन्होंने मंडली के सभी सदस्यों को एकजुट होकर समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाने का आह्वान किया. कहा कि चर्च का निर्माण ईश्वर के प्रति लोगों की अटूट आस्था व सामूहिक प्रयास का परिणाम है. कहा कि यह चर्च न केवल प्रार्थना का स्थान है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यों का भी केंद्र बनेगा. उन्होंने विश्वासियों से आग्रह किया कि वह अपने जीवन में ईसाई मूल्यों को आत्मसात कर समाज में शांति और भाईचारे का वातावरण बनायें. कार्यक्रम में जिप सदस्य समरोम पॉल टोपनो, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, ठेठईटांगर महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष ज्योति लकड़ा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष शोभेन तिग्गा, विजय किंडो, अशोक आदि उपस्थित थे. समाज को जोड़ते हैं धार्मिक संस्थान : विधायक कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि धार्मिक संस्थान समाज को जोड़ने का काम करते हैं. यह चर्च क्षेत्र में आपसी सद्भाव, समानता और सामाजिक न्याय को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक सोच व सामूहिक विकास की नींव रखते हैं. विधायक ने मंडली को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया. महिलाओं की भागीदारी के बिना विकास संभव नहीं : जोसिमा जिप सदस्य सह कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा ने कहा कि महिलाओं व युवाओं की भागीदारी के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यह चर्च महिलाओं को नेतृत्व और सेवा के नये अवसर देगा तथा युवाओं को नशा, भटकाव व नकारात्मक सोच से दूर रखने में अहम भूमिका निभायेगा. उन्होंने मंडली के प्रयासों की सराहना करते हुए पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

