21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम, सेवा व शांति का संदेश देता है क्रिसमस : विधायक

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग बानो में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

बानो. मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग बानो में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान की छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं में उल्लास देखा गया. समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदीप गुड़िया व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह, फादर विजय, डॉ मोहित सवैया तथा संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा उपस्थित थे. मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने क्रिसमस को प्रेम, सेवा व शांति का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र बानो में मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग का संचालन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि क्रिसमस खुशियां बांटने का पर्व है. उन्होंने छात्राओं से जीवन में अनुशासन अपनाने, लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने, नशे से दूर रहने तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया. फादर विजय ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति और सौहार्द्र का त्योहार है, जो हमें दया, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. डॉ मोहित सवैया ने यीशु के प्रेम और करुणा को जीवन में अपनाने, नशे से दूर रहने तथा एक-दूसरे का सम्मान करने का संदेश दिया. संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि क्रिसमस प्रेम व करुणा का संदेश देता है, जो जीवन में खुशियों का रंग भरता है. कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. संचालन जीएनएम की छात्रा अलका व एएनएम की छात्रा मनीषा ने किया. मौके पर एनडीसी समीर रेनियर खलखो, बीडीओ बानो नइमुद्दीन अंसारी, संस्थान की सचिव निभा मिश्रा, बिल्लू अग्रवाल, सुलेमान जोजो, समन्वयक रविकांत मिश्रा, जीएनएम प्राचार्या एरेन बेक, एएनएम प्राचार्या निशि डुंगडुंग, एकेडमिक इंचार्ज अल्बिना टोपनो, कविता कुमारी, रिचा हेंब्रम, अमृता लवली, वंदना धनवार, आइवी सुप्रभा, खुशबू कुमारी, सरिता कैथा, लीलावती साहू, माटिल्डा, प्रिया, रवि वर्मा समेत संस्थान की सभी नर्सिंग की छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel