सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के प्रसिद्ध बाघचंडी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी सोमवार को मंदिर पहुंच घटित घटना की जानकारी ली. उन्होंने क्षेत्र वासियों से भ्रम का माहौल न पैदा करने की बात कही. साथ ही क्षेत्र के शांति व्यवस्था बनाये रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. विधायक ने मंदिर के पुजारी और मंदिर समिति के अध्यक्ष से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने इस तरह की घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही कहा कि इस संबंध में हरसंभव सहयोग किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि घटना के हर एक बिंदु पर गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस प्रशासन क्षेत्र में पूरी तरह से मुस्तैद है. मंदिर समिति ने भी प्रशासन से मांग की है कि मंदिर की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाये और ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए निगरानी व्यवस्था मजबूत की जाये. मौके पर पुजारी छत्रपति सिंह, मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, समाजसेवी बसंत साहू, मनोज साहू, जिया सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा, कांग्रेस जिला महासचिव फुलकेरिया डांग, कांग्रेस युवा विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, कांग्रेस पूर्वी मंडल अध्यक्ष जोसेफ सोरेंग, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी, संतोष जोजो, कांग्रेस महिला प्रखंड अध्यक्ष महिमा केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी