11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की हर छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने का हो रहा प्रयास: विधायक

विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद शनिवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा सिमडेगा पहुंचे. सिमडेगा पहुंचते ही विधायक भूषण बाड़ा का युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि आकाश सिंह की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया.

विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद सिमडेगा लौटने पर विधायक कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

फोटो फाइल: 29 एसआइएम:10-विधायक का स्वागत करते कार्यकर्ता

सिमडेगा. विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद शनिवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा सिमडेगा पहुंचे. सिमडेगा पहुंचते ही विधायक भूषण बाड़ा का युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि आकाश सिंह की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर यूथ कांग्रेसियों के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया. साथ ही विधानसभा सत्र में जिले की समस्याओं के साथ साथ हर समुदाय की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाने के लिए विधायक के प्रति आभार जताया.इस मौके पर विधायक ने कहा कि सिमडेगा की जनता ने दूसरी बार विधानसभा चुनाव में जो प्यार और स्नेह दिया है उसके लिए वे हमेशा ऋणी रहेंगे. कहा कि सिमडेगा की हर छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्राप्त हर बड़ी समस्याओं को विधानसभा सत्र के माध्यम से सरकार के पास रख दिया गया है. विधायक ने कहा कि जिले में सबसे बड़ी समस्या गलत बिजली बिल की थी. जो दूर हो चुकी है. जल्द पेयजल की समस्याओं को भी दूर किया जायेगा. विधायक ने कहा कि विकास कार्य में कई जगहों पर भ्रष्टाचार का मामला आते रहता है. इस पर वह बहुत जल्द कड़ा एक्शन लेंगे. विकास कार्य मे भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र में शहर से लेकर गांव तक कि समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाने का काम किया जो सराहनीय है. विधायक ने स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की समस्याओं से लेकर अनुबंध कर्मचारियों, हज यात्रियों सहित अन्य सभी समुदाय की समस्याओं को गंभीरता के साथ रखने का काम किया. विधायक की मांग को महागठबंधन की सरकार ने गंभीरता के साथ लेते हुए कई समस्याओं का समाधान भी कर दिया है. उम्मीद है विधायक भूषण बाड़ा के सकारात्मक प्रयास से सिमडेगा विधानसभा विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी विधायक के सकारात्मक प्रयासों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel