वरीय संवाददाता, सिमडेगा
जमीन विवाद को लेकर रविवार को बड़कीछापर गांव (भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे का गांव) में दबंगों ने 15 वर्षीय हॉकी खिलाड़ी (जिला स्तरीय) मीना बरला समेत उसके पूरे परिवार पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना में मीना बरला, उसकी मां मनीषा बरला, 11 वर्षीय बहन रीना बरला तथा पिता जेंडर बरला को घायल हो गये. पिता गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को देर रात पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना रविवार सुबह की है. दिन के करीब 11 बजे मीना बरला अपनी मां मनीषा बरला और बहन रीना बरला के साथ घर पर मौजूद थी. इस दौरान जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और तीनों को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना तत्काल मुफस्सिल थाना को दी गयी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि थाना की ओर से समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. घटना के समय मीना के पिता जेंडर बरला घर पर मौजूद नहीं थे. शाम को जब वे घर लौटे, तो घर के पास पहले से घात लगाये हमलावरों ने उन पर भी लाठी और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. पिता पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और देर रात सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. इधर घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया.पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो टल सकती थी शाम की घटना
परिजनों का कहना है कि यदि मुफस्सिल थाना दिन में ही शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करता, तो शाम को जेंडर बरला पर हुआ हमला रोका जा सकता था. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

