सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले में संचालित पीएमएफएमइ योजना, पीएमइजीपी योजना व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. समीक्षा में उपायुक्त ने पीएमएफएमइ योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित शत-प्रतिशत लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह योजना सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक में उपायुक्त ने एलडीएम को पीएमइजीपी व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत लंबित सभी ऋण आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र स्वीकृत करने का निर्देश दिया. कहा कि समय पर ऋण स्वीकृति से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं व कारीगरों को आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी. साथ ही उपायुक्त ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र सिमडेगा को निर्देशित किया कि आगामी 10 दिनों के अंदर पुनः समीक्षा बैठक की जाये, ताकि योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जा सके. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी व संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

