33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ उठायें महिलाएं

प्रधानमंत्री धन-जन जीवन ज्योति योेेजना की जानकारी दी गयी सिमडेगा : लोहरदगा ग्राम स्वरोजगार संस्थान एवं स्मार्ट न्यू दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में माता सहयोग समूह का सशक्तीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा स्थित पंचायत भवन में आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीएम नाबार्ड शोभा रानी […]

प्रधानमंत्री धन-जन जीवन ज्योति योेेजना की जानकारी दी गयी

सिमडेगा : लोहरदगा ग्राम स्वरोजगार संस्थान एवं स्मार्ट न्यू दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में माता सहयोग समूह का सशक्तीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा स्थित पंचायत भवन में आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीएम नाबार्ड शोभा रानी केरकेट्टा उपस्थित थीं.

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड शोभा रानी केरकेट्टा ने कहा कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आयें. महिलाएं किसी से कम नहीं समझें. प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा महिलाएं समूह बना कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं.

इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री धन-जन योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, डेबिट कार्ड व किसान क्लब आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. अघरमा पंचायत की मुखिया सुमन गुड़िया ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है. पंचायत समिति हर संभव मदद करेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंती साहू, शांति कुमारी, महेंद्र साहू, फुलमनी कुमारी,मेरी रोस केरकेट्टा, रोस किड़ो, फुलकेरिया बिलुंग व सरोज सुरीन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में अघरमा के अलावा लरबा, सेमरटोली, शिवनाथपुर व करमटोली सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें