जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा थाना क्षेत्र के सिलिंगा साप्ताहिक बाजार में हथियार से लैस अपराधियों ने लाह व्यापारियों से 10, 500 रुपये लूट लिये. जानकारी के मुताबिक गांगुटोली निवासी रमेश साव व कृष्णा साव सिलिंगा साप्ताहिक बाजार में लाह की खरीदारी कर रहे थे.
इसी क्रम में हथियार का भय दिखा कर उक्त अपराधियों ने व्यापारियों से 10, 500 रुपये नकद व दो मोबाइल लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है.