10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद के नोटिस के विरोध में सब्जी मंडी शेड में बैठने वाले दुकानदारों ने बंद रखी दुकानें

रविकांत साहू, सिमडेगा नगर परिषद के नोटिस के खिलाफ सोमवार को सब्जी मंडी स्थित शेड में बैठे सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आज सुबह से ही बंद रखा. कुछ दिन पूर्व नगर परिषद द्वारा सभी दुकानदारों को नोटिस दिया गया था कि नगर परिषद द्वारा पूर्व में पारित निर्देशों में संशोधित करते हुए शेड […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

नगर परिषद के नोटिस के खिलाफ सोमवार को सब्जी मंडी स्थित शेड में बैठे सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आज सुबह से ही बंद रखा. कुछ दिन पूर्व नगर परिषद द्वारा सभी दुकानदारों को नोटिस दिया गया था कि नगर परिषद द्वारा पूर्व में पारित निर्देशों में संशोधित करते हुए शेड में स्थित दुकानों का पुनः सीमांकन किया जायेगा. जिसका विरोध सब्जी मंडी स्थित शेड में बैठने वाले दुकानदारों ने किया था.

विरोध स्वरूप सोमवार को सब्जी मंडी स्थित शेड में बैठने वाले सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. शेड परिसर में ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोती लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू एवं वार्ड पार्षद निशा देवी भी मौजूद थीं.

बैठक में ही विचार विमर्श के बाद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू ने कहा कि वर्तमान में जो दुकानदार जहां पर हैं उनके स्थल से कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी. किंतु शेड में जो बेकार पड़ी खाली जगह है उस स्थान पर वेंडिंग जोन से विस्थापित हुए दुकानदारों को एवं अग्नि पीड़ित के बचे हुए लोगों को स्थल आवंटित किया जायेगा.

इस पर बैठक में उपस्थित सभी दुकानदार सहमत भी हुए. सूत्रों के अनुसार वेंडिंग जोन में फिलहाल लगभग नौ लोगों ने ही दुकान लगा रखा था. जिसे बेडिंग और निर्माण कार्य को लेकर वहां से हटा दिया गया है, जबकि कुछ लोगों द्वारा वेंडिंग जोन से विस्थापित होने वाले दुकानदारों की सूची बढ़ा चढ़ाकर दी गयी है.

सब्जी मंडी स्थित शेड में बैठे दुकानदारों ने नगर परिषद से यह मांग की है कि वेंडिंग जोन में बैठे दुकानदारों की सूची की जांच की जाए एवं जो लोग सही में वेंडिंग जोन से विस्थापित हुए हैं उन लोगों को ही शेड में खाली पड़े स्थलों को आवंटित किया जाए. इधर, दुकानदारों ने कहा कि वे लोग लगभग 12 वर्षो से यहां दुकान लगा रहे हैं. शेड में बहुत खाली स्थल भी है. वहां पर नये दुकानदारों को बैठाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें