7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशियां लेकर आयी ईद

लोगों ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई सिमडेगा : जिले में ईद-उद-फित्र का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. ईदगाह सहित अन्य मसजिदों में भी सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी. साथ ही गले मिल कर लोगों ने एक-दूसरे को ईद की […]

लोगों ने एक-दूसरे को दी ईद की बधाई

सिमडेगा : जिले में ईद-उद-फित्र का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. ईदगाह सहित अन्य मसजिदों में भी सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी.

साथ ही गले मिल कर लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाईयां दी. पूरे माह रोजा रखने के तोहफा के रूप में लोगों ने ईद की नमाज अदा की तथा अल्लाह से अमन चैन की दुआएं मांगी. ईद को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों में खासा उत्साह था. अहले सुबह ही लोग नहा धो कर ईदगाह पहुंच गये थे.

जहां मौलाना महफुजुर्रहमान साहब ने ईद की नमाज अदा करायी तथा खुतबा पढ़ा. नमाज के दौरान मौलाना महफुजुर्रहमान साहब ने अपने संबोधन में कहा कि ईद का पर्व खुशियों का पैगाम लेकर आता है. ईद के दिन दुश्मनों को भी गले लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया का हर धर्म भाइचारगी का संदेश देता है. भाइचारगी को बनाये रखने की जरूरत है.

ईद के इस मुबारक अवसर पर एक-दूसरे को गले लगा कर भाइचारगी का संदेश दें. उन्होंने कहा कि ईद उनके लिये है जिन्हों ने एक माह का रोजे रखें हैं. रोजेदारों को तोहफा के रूप में ईद का पर्व दिया है.

उन्होंने कहा कि अल्लाह के हुक्मों व रसूल के तरीके पर जिंदगी गुजारने का संकल्प लें तथा अपनी पूरी जिंदगी में इसलामी तरीका अपनाने का भी संकल्प लें. इधर रजा मसजिद में हाफिज अंसारूल्लाह ने ईद की नमाज पढ़ाई तथा खुतबा पढ़ा. यहां पर मौलाना रौशनुल कादरी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ईद हमें खुशियों का पैगाम देता है.

इस अवसर पर दुश्मन को भी गले लगायें तथा भाइचारगी का संदेश दें.

बच्चों में देखा गया विशेष उत्साह : ईद को लेकर बच्चो में विशेष उत्साह देखा गया. बच्चे नये-नये कपड़े पहन कर ईदगाह पहुंचे. बच्चों के चेहरे पर खुशी व मस्सरत झलक रहे थे. बच्चों ने ईदगाह में सामूहिक रूप से ईद की नमाज भी अदा की. ईद के नमाज के बाद बच्चों ने जम कर मौज मस्ती की.

अपने रिश्तेदारों से ईदी भी मांगी तथा ईदी के रूप में लिये गये पैसों से खूब मस्ती की. ठेले व खोमचों वालों के पास बच्चों की काफी भीड़ देखी गयी. गली मुहल्लों में बच्चों को काफी मस्ती करते हुए देखा गया.

नमाज के बाद सभी कब्रिस्तान गये: ईद नमाज के बाद लगभग सभी लोग कब्रिस्तान गये. कब्रिस्तान में लोगों ने अपने पूर्वजों के लिये फातिहा पढ़ा तथा उनके लिये अल्लाह से दुआएं मांगी. कब्रिस्तान में लोगों की काफी भीड़ भीड़ देखी गयी. हर कोई को अपने पूर्वजों के कब्र के निकट फातिहा पड़ते हुए देखा गया. साथ ही दुआ करते हुए भी देखा गया.

मीठी सेवइयों को लुत्फ उठाया : सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाइयों दी. अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों के घर जा कर मीठी सेवइयों का लुत्फ उठाया.

मुसलिम धर्मावलंबियों के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी ईद की खुशियों में भाग लिया तथा अपने दोस्तों के घर जा कर अच्छे-अच्छे पकवानों का आनंद उठाया और ईद की मुबारकबाद भी दी.

आभार प्रकट किया : ईद के पर्व शांतिपूर्ण तरीके से बीत जाने पर ईदगाह समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है. ईद की नमाज के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी पुलिस के बल के साथ तैनात थे.

प्रशासन की ओर से एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात एवं पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीपीओ रामगहन उरांव व पुलिस इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव उपस्थित थे. आभार प्रकट करने वालों में ईदगाह समिति के अध्यक्ष मो फिदाउर रहमान, सचिव मो अजीमुल्लाह अंसारी, कोषाध्यक्ष खुबैब शाहिद, मो साबिर आलम, हाजी मुस्तफा, शमीम फौजी, मौलाना शाहिद, प्रिंस, छोटू, सैफी, अंजर आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें