कोलेबिरा : कोलेबिरा के ओमप्रकाश साहू के आवासीय परिसर में प्रखंड के कसौंधन वैश्य विकास समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से समाज का गठन कर इसके विस्तार पर चर्चा की गयी.
बैठक की अध्यक्षता किशोरी प्रसाद ने की. सर्वसम्मति से संजीत कुमार को अध्यक्ष, दिलीप प्रसाद को उपाध्यक्ष, गुलाब प्रसाद को सचिव, कामेश प्रसाद को उपसचिव, ओमप्रकाश साहू को कोषाध्यक्ष व रघुनाथ प्रसाद को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नंदलाल प्रसाद, अशोक प्रसाद, राजमोहन प्रसाद, प्रमोद प्रसाद व आमोद प्रसाद चुने गये.
संरक्षक शिवलाल प्रसाद, श्यामनारायण साहू, रामलोचन प्रसाद, देवीलाल प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद, गणपत प्रसाद और मुरारी प्रसाद को चुना गया. मौके पर सुजीत प्रसाद, रंजीत कुमार, हितेश्वर प्रसाद, गगन कुंजर, बलदेव प्रसाद, श्यामलाल प्रसाद, तिलक कुमार, मदनमोहन प्रसाद, प्रभु प्रसाद, बसंत प्रसाद, बलराम प्रसाद, जयलाल प्रसाद, उमेश प्रसाद, जयंत प्रसाद उपस्थित थे.