12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : पति, पत्‍नी और मासूम बच्‍ची के हत्‍यारों को पुलिस ने धर दबोचा

रविकांत साहू, सिमडेगा तीहरे हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि बोलबा थाना क्षेत्र के तलमंगा डीपाटोली में 20 दिसंबर की देर रात तपेश्वर सिंह, सीता देवी दोनों पति पत्नी व बच्ची चांदनी कुमारी घर में सो रहे थे. इसी क्रम में गांव के ही […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

तीहरे हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि बोलबा थाना क्षेत्र के तलमंगा डीपाटोली में 20 दिसंबर की देर रात तपेश्वर सिंह, सीता देवी दोनों पति पत्नी व बच्ची चांदनी कुमारी घर में सो रहे थे. इसी क्रम में गांव के ही गुड्डु सिंह ने टांगी से मार कर तीनों की निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के बाद गुड्डु सिंह फरार हो गया. फरार अपराधी गुड्डु सिंह को पकड़ने के लिए एक टीम डीएसपी विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में बनायी गयी.

जिसमें इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह व बोलबा थाना प्रभारी रविशंकर को शामिल किया गया. लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने गुड्डु सिंह को घटना के दूसरे ही दिन 21 दिसंबर को देर रात गांव के ही जंगल की ओर से पकड़ लिया था.

पूछताछ में गुड्डु ने बताया कि उक्त हत्याकांड में फुलेंद्र राणा भी शामिल था. गुड्डु सिंह की निशानदेही पर फुलेंद्र राणा को भी गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें… सिमडेगा : पति पत्नी व बच्ची की टांगी से मारकर हत्या

एक सनकी और दूसरा आपराधिक प्रवृति का

एसपी संजीव कुमार ने पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुड्डू सिंह एक बार गलत नियत से सीता देवी के घर में घुसा था. विरोध के बाद वह घर से भाग निकला. सीता देवी ने गुड्डु सिंह की इस हरकत की जानकारी अपने पति तपेश्वर सिंह समेत गांव वालों को दी थी. इसके बाद गांव वालों ने गुड्डु सिंह को काफी भला बुरा सुनाया था.

इधर घटना के दिन भी दिन में सीता देवी के पति तपेश्वर सिंह से गुड्डू सिंह के बीच मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें फुलेंद्र राणा भी शामिल था. बदनामी व मारपीट की घटना से उत्तेजित होकर गुड्डु सिंह व फुलेंद्र राणा दोनों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. एसपी ने यह भी बताया कि फुलेंद्र राणा पूर्व में मारपीट के एक मामले में जेल गया था. गुड्डू सिंह सनकी किस्म का युवक है. पूर्व में उसने अपने ही घर को आग लगा दी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें