Advertisement
सिमडेगा : बोलबा में प्रेम प्रसंग में पति पत्नी और बेटी की हत्या
बोलबा (सिमडेगा) : सिमडेगा के बोलबा थाना क्षेत्र के तलमंगा डीपाटोली गांव में प्रेम प्रसंग मामले में पति तपेश्वर सिंह, पत्नी सीता देवी और आठ साल की बेटी चांदनी की हत्या गांव के ही गुड्डू सिंह ने कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार है. बुधवार की रात तपेश्वर सिंह के […]
बोलबा (सिमडेगा) : सिमडेगा के बोलबा थाना क्षेत्र के तलमंगा डीपाटोली गांव में प्रेम प्रसंग मामले में पति तपेश्वर सिंह, पत्नी सीता देवी और आठ साल की बेटी चांदनी की हत्या गांव के ही गुड्डू सिंह ने कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार है. बुधवार की रात तपेश्वर सिंह के घर में टांगी लेकर गुड्डू सिंह घुसा.
इसके बाद उसने तपेश्वर और उसकी पत्नी सीता देवी की हत्या कर दी. शोरगुल सुन बच्ची चांदनी जाग गयी और पड़ोसी के घर भाग एक महिला की गोद में जा छुपी. पति-पत्नी की हत्या करने के बाद गुड्डू पड़ोसी के घर में घुस गया और महिला की गोद में छुपी चांदनी को खींच कर घटनास्थल पर ले आया और उसकी भी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, कुछ माह पहले तपेश्वर सिंह मजदूरी करने बाहर गया था. इसी दौरान उसकी पत्नी सीता देवी व गुड्डू सिंह में प्रेम हो गया. तपेश्वर को जब इसकी जानकारी हुई तो वह गांव में ही रहने लगा था.घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है. हत्यारे की पहचान भी हो गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एबी होमकर, डीआइजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement