Advertisement
ठेठइटांगर व कोलेबिरा में सरकार को कोसा
ठेठइटांगर : संघर्ष यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रखंड मैदान में पहुंचे. यहां पर सभा में हेमंत ने कहा राज्य में उद्योगपति और पूंजीपति की सरकार है. भाजपा सरकार गरीबों से जल, जमीन, जंगल छीनने का काम कर रही है. रोज नये-नये कानून बना कर यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित […]
ठेठइटांगर : संघर्ष यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रखंड मैदान में पहुंचे. यहां पर सभा में हेमंत ने कहा राज्य में उद्योगपति और पूंजीपति की सरकार है. भाजपा सरकार गरीबों से जल, जमीन, जंगल छीनने का काम कर रही है. रोज नये-नये कानून बना कर यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है.
ऐसी सरकार को अगले चुनाव में उखाड़ फेंके. विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी मूलवासी के बीच द्वेष फैलाने का काम कर रही है. यहां के युवा बेरोजगार होकर घूम रहे हैं. यहां की महिलाएं व लड़कियां नौकरी की तलाश में दूसरे राज्य में जा रही हैं. कई बार वहां उनका शोषण होता है. इसके लिए सरकार कोई भी कानून नहीं बना रही है.
संघर्ष यात्रा कार्यक्रम में पूर्व विधायक बसंत लोगा, जिलाध्यक्ष किशोर डांग, ओलिवर लकड़ा, शफीक खान, सुनील सिंह, रोजालिया सांता कंडुलना, नूरानी लोंगा, अनिता कुजूर, दुबराज लकड़ा, निखिल बाड़ा, बिरजीनिया सोरेन, रोमन डांग, इमानुएल उरांव, विनायक केरकेट्टा सहित अन्य उपस्थित थे. संघर्ष यात्रा कार्यक्रम के दौरान रांची के सजनी ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंच संचालन सत्यव्रत ठाकुर ने किया. इस अवसर पर विधायक चमरा लिंडा भी उपस्थित थे.
कोलेबिरा. कोलेबिरा में सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड जिस सोच के लिए बना था, वह आज भी अधूरा है. झारखंड की भाजपा सरकार यहां के लोगों के विरुद्ध काम कर रही है. राज्य के मानकी मुंडा का अधिकार छीन रही है. सीएनटी एक्ट को मिटाने की कोशिश की कर रही है.
इसके पूर्व सभा को सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो, बिशनपुर विधायक चमरा लिंडा एवं तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के छगरबंधा, आगरा ग्राम में हेमंत सोरेन का स्वागत किया गया. इसके बाद बाइक रैली के साथ उन्हें कोलेबिरा मार्केट कांप्लेक्स लाया गया.
कोलेबिरा बरवाडी मोड़ पर मुखिया संघ की महिला मुखियाओं ने उनका स्वागत किया गया. संचालन झामुमो के केंद्रीय सदस्य रणधीर कुमार ने किया. मौके पर पूर्व विधायक बसंत लोंगा, कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष बसंत डुंगडुंग, गौरी प्रसाद सिंह, आलोक बागे, लुइस कुजूर व डेबिट के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. मंच में विश्राम बागे ने हेमंत सोरेन को शॉल देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement