15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बोलीं झारखंड पार्टी की मेनोन एक्का, अपना स्नेह व प्यार देते रहें

रविकांत साहू@सिमडेगा कोलेबिरा में झारखंड पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन आज जिला परिषद अध्यक्ष झारखंड पार्टी महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मेनोन एक्का ने फीता काटकर किया. इससे पूर्व झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ रंग बहादुर सिंह चौक से जुलूस निकाला गया. रन बहादुर सिंह की मूर्ति पर मेनोन एक्‍का […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

कोलेबिरा में झारखंड पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन आज जिला परिषद अध्यक्ष झारखंड पार्टी महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मेनोन एक्का ने फीता काटकर किया. इससे पूर्व झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ रंग बहादुर सिंह चौक से जुलूस निकाला गया. रन बहादुर सिंह की मूर्ति पर मेनोन एक्‍का एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया. जुलूस मार्केट कंपलेक्स स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति स्थल पर पहुंची. यहां पर माल्यार्पण किया गया.

कोलेबिरा मुख्य चौक में झारखंड पार्टी का चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का ने कहा कि कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र का विकास जितना झारखंड पार्टी ने किया है उतना आज तक अन्य पार्टी ने नहीं किया. झारखंड पार्टी के विधायक होने के पूर्व यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके थे. लेकिन कोलेबिरा विधानसभा का विकास और लोगों के द्वारा नहीं किया गया.

उन्‍होंने कहा कि झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का ने इस क्षेत्र का जितना विकास किया है शायद आज तक किसी भी विधायक नें नही किया होगा. झारखंड पार्टी के विधायक के मेहनत के कारण ही कोलेबिरा में जलमीनार, मार्केट कॉम्‍पलैक्स, देव नदी पुलिया, गांव गांव में पीसीसी पथ हो पाया है. यह कार्य आप लोगों के प्यार और स्नेह से ही संभव हो पाया है. आप लोग आने वाले उपचुनाव में अपना स्नेह एवं प्यार एक बार झारखंड पार्टी को अवश्य दें.

झारखंड पार्टी के जिला अध्यक्ष मोतीयस बागे ने कहा की हमारे नेता को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है इस षड्यंत्र का जवाब आने वाले उपचुनाव में यहां की जनता देगी. मौके पर फुलकुमारी समद, दीपक कंडुलना, वीरेंद्र तिवारी, अमरीन समद, अभिषेक कुमार, मोतीलाल साहू, कासिफ मिंया, जेम्स कंडुलना, कांति केरकेट्टा, दुतमी हेमरोम, असलम खान, जगन्नाथ साहू, सुबास मड़की, हाबिल कोंगरी, विसेसर खारिया, नेल्सन तोपनो सहित भारी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंच का संचालन अमरेन समद ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel