सिमडेगा : जिला मलेरिया विभाग द्वारा गुरुवार को डीडीटी छिड़काव की शुरूआत की गयी. खिजरी खास गांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने डीडीटी छिड़काव का उदघाटन किया. डॉ प्रसाद ने कहा कि डीडीटी छिड़काव कर्मियों का सहयोग करें. सभी क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव करायें, ताकि मच्छरों से छुटकारा मिल सके. उन्होंने कहा कि घर के बाहर एवं घर अंदर भी डीडीटी का छिड़काव करायें.
मलेरिया से बचाव के लिये डीडीटी का छिड़काव जरूरी है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज से प्रथम चक्र का छिड़काव शुरू किया गया है. द्वितीय चरण का छिड़काव एक अगस्त से शुरू किया जायेगा. इस अवसर पर मलेरिया निरीक्षक राजेंद्र सिंह मुंडा, एमटीएस सुशांत कुमार, आलोक मिंज आदि उपस्थित थे.