सिमडेगा : अरानी पंचायत पिंडाटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्राधिकार के सचिव सत्यपाल एवं अधिवक्ता विजय मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्राधिकार के सचिव सत्यपाल ने कहा कि ग्रामीण अपने अधिकार को समझें तथा अधिकार पाने के लिये आगे आयें.
उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिये तत्पर है. प्राधिकार द्वारा ग्रामीणों को मुफ्त सेवा प्रदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि महिला, बच्चे एवं वृद्धों के अपने-अपने अधिकार है. किंतु जानकारी नहीं होने के कारण लोग अपने अधिकारों का नहीं समझ पा रहे हैं तथा अधिकार से वंचित हो रहे हैं.
विधिक सेवा प्राधिकार अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को विशेष अधिकार प्राप्त है. वृद्धों के लिए भी कई कानून बनाये गये हैं. उन्होंने मनरेगा कार्य पर चर्चा करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरों को एक सौ दिन का रोजगार देना एक कानून है. इस कानून के तहत कई सुविधाएं भी मुहैया करायी जाती हैं. जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए. कार्यक्रम सफल बनाने में मुख्य रूप से गंदूरा इंदवार, शिवेंदु कुमार, नवीन कुमार, सुनिता कुल्लू, गोवर्धन ठाकुर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.