15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : नक्सलियों के जवाब में पुलिस ने की 117 राउंड फायरिंग, दो नक्सली गिरफ्तार, लेवी देने वालों की सूची मिली

सिमडेगा: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस के जवानों ने एक टीम बना कर पट्टीपारा कुड़पानी पहाड़ पर छिपे नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी अभियान चलाया था. पुलिस […]

सिमडेगा: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस के जवानों ने एक टीम बना कर पट्टीपारा कुड़पानी पहाड़ पर छिपे नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी अभियान चलाया था. पुलिस को पहाड़ के निकट देखते ही नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी नक्सलियों पर धावा बोल दिया.

पुलिस ने भी 117 राउंड अंधाधुंध फायरिंग की. गोली बारी की घटना में खुंटी निवासी एक नक्सली रोशिन भेंगरा के जांघ में गोली लगी. पुलिस ने रोशिन भेंगरा सहित एक अन्य नक्सली कोलेबिरा निवासी प्रफुल लुगून को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मुठभेड़ में पीएलएफआई एरिया कमांडर विजय डांग व जोनल कमांडर सचित सिंह का दस्ता था. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट राजकुमार, अभियान एएसपी निर्मल गोप उपस्थित थे.

एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पीएलएफआई में शामिल होने जा रहे कोलेबिरा निवासी प्रफुल लुगून को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गोली से घायल तोरपा के उकरा बांधटोली निवासी रोशिन भेंगरा पूर्व में भी जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि जिले में पीएलएफआई का जनाधार समाप्त हो रहा है. दिनेश गोप के इशारे पर खुंटी व तोरपा क्षेत्र से जिले में पीएलएफआई में शामिल होने के लिये लड़को को भेजा जा रहा है.
बरामद हथियार व सामान
1 कारबाई, 1 देशी लोडेड बंदूक, 1 देशी कट्टा, 12 बोर का 10 जिंदा गोली, 303 का 2 गोली, 315 का दो गोली, 9एमएम का चार गोली, 765एमएम का 5 जिंदा गोली, उग्रवादी डायरी, परचा, छह पीट्ठू, लेवी की डायरी, सोलर प्लेट, मोबाईल, चाजर्र के अलावा अन्य समान भी बरामद किये गये.
टीम में ये शामिल थे
सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा संजय कुमार, अभियान एएसपी निर्मल गोप, थाना प्रभारी बृज कुमारी, सीआरपीएफ, क्यूआरटी व जि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें