राजनगर. सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के नव-नियुक्त अध्यक्ष राज बागची का शुक्रवार को राजनगर में स्वागत किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के निर्देश पर वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत राजनगर बाजार में की गयी, जिसकी अध्यक्षता स्वयं राज बागची ने की. यह अभियान केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदाताओं के अधिकारों का उल्लंघन करने के आरोपों के खिलाफ जन-जागरुकता बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण पहल है. राज बागची ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने का निरंतर प्रयास किया है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए आगे आएं. बागची ने इस आंदोलन को लोकतंत्र बचाने का जन-आंदोलन करार दिया और प्रखंड अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को इसे युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए ताकि हर पंचायत और बूथ तक इसका असर पहुंचे. इस अभियान के तहत मतदाताओं से हस्ताक्षर एकत्र कर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची भेजे जाएंगे, फिर उन्हें एआइसीसी मुख्यालय नयी दिल्ली प्रेषित किया जाएगा. कार्यक्रम में पूर्व जिला महासचिव डोमन महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू राय, बादल टुडू, बासुदेव प्रधान, गोविंद दास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

