11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : परिवार की सुख-शांति व रोगमुक्त जीवन की कामना की

राजनगर मुख्य बाजार स्थित श्रीश्री लक्ष्मी पूजा कमेटी की ओर से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा भक्ति, आस्था और धूमधाम के साथ संपन्न हुई

राजनगर. राजनगर मुख्य बाजार स्थित श्रीश्री लक्ष्मी पूजा कमेटी की ओर से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा भक्ति, आस्था और धूमधाम के साथ संपन्न हुई. सुबह से ही श्रद्धालु उपवास रखकर मां लक्ष्मी की आराधना में लीन रहे और परिवार की सुख-शांति, समृद्धि व रोगमुक्त जीवन की कामना की. मान्यता है कि सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करने वाले के जीवन में धन, सुख और समृद्धि की कभी कमी नहीं होती है. पूजा के अवसर पर मंगलवार को कमेटी की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को खिचड़ी, खीर, फल, पूड़ी और मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवचरण महतो, श्रवण कुमार, संदीप मोदक, दिलीप महतो, अशोक महतो, अनिल महतो, शिबू कुंभकार, गौतम आचार्य, फाल्गुनी प्रधान, मंटू मोदक, पप्पू राय, सुभद्रा टुडू, राहुल सतपथी, लालू आदित्य, मनोज मोदक, सावन हांसदा, मोतीलाल महतो, संदीप साहू, दीनबंधु प्रधान, त्रिलोचन वोरा, महेश्वर मुर्मू, दीपक प्रामाणिक, रिंकू मोदक, चित्रश्वर कुंभकार, फूलकुमार प्रधान, नारायण दास समेत सभी समिति सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे. प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर, बुरुडीह, केन्दमुंडी, मुड़ियापाड़ा समेत कई गांवों में भी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी.

सोना नदी से कलश लाकर हुई मां लक्ष्मी की पूजा

खरसावां के खेलारीसाही में सोमवार की रात श्रद्धा व भक्ति से धन व वैभव की देवी मां गज लक्ष्मी की पूजा हुई. मौके पर श्रद्धालुओं ने कलश में सोना नदी का जल उठाकर यात्रा निकाली. कलश को मंदिर में स्थापित की. व्रतियों ने मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाया. मां से सुख, शांति, समृद्धि की कामना की. ग्रामीणों के अनुसार, खेलारीसाही में लक्ष्मी पूजा 1985 में शुरू हुई थी. धीरे-धीरे आयोजन वृहद पैमाने पर होने लगा. मंगलवार की रात भंडारा का आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel