सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी नितिश कुमार सिंह ने कौशल विकास, आजीविका मिशन, रोजगार सृजन, नाबार्ड योजनाओं को लेकर बैठक की. बैठक में डीसी ने युवाओं को डिमांड के अनुरूप प्रशिक्षण देने व रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया. डीसी ने पलाश मार्ट को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालन का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को चिह्नित किया जाए जो किसी कारणवश अब तक रोजगार से नहीं जुड़े हैं. उनकी अभिरुचि के अनुरूप क्षेत्र में रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ठोस एवं सकारात्मक पहल की जाए. डीसी ने पीएनबी आरसेटी को मोबाइल रिपेयरिंग, सोलर इंस्टालेशन, सीसीटीवी इंस्टालेशन, ड्रोन टेक्नीशियन जैसे तकनीकी क्षेत्रों में इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को चिह्नित कर लाभान्वित करने व लंबित आवेदनों को समय पर निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्लास मार्ट को जिले के मुख्य बाजारों एवं सभी प्रखंड मुख्यालयों में संचालित करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा. बैठक में श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, नियोजन पदाधिकारी आदित्यपुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

