खरसावां. कुचाई के बिरसा स्टेडियम में बिरसा क्लब के तत्वावधान में रविवार से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन कुचाई बीडीओ साधुचरण देवगम, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र मुंडा व भरत सिंह मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. क्षेत्र के खिलाड़ी खेल क्षेत्र में अपना करियर बना रहे हैं. थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. धर्मेंद्र मुंडा ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं. उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित करते हैं. इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया रामसोय, करम सिंह मुंडा, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुजन सिंह सोय, सचिव मुन्ना सोय, कोषाध्यक्ष घनश्याम सोय, राहुल सोय आदि उपस्थित थे.
30 को प्रतियोगिता का समापन विजेता को मिलेगा 1.5 लाख रुपये
तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में कोल्हान के 64 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण 30 सितंबर को होगा. समापन समारोह में विधायक दशरथ गागराई मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता के विजेता को डेढ़ लाख, उपविजेता को एक लाख तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 45-45 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा. पांचवें से आठवें स्थान तक रहने वाली टीमों को 20-20 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा. साथ ही कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

