11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जनप्रतिनिधियों के वेतन बढ़े, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार

चांडिल: छात्रवृत्ति वितरण में देरी पर एआइडीएसओ का विरोध, एसडीओ के माध्यम से मंत्री को सौंपा ज्ञापन

चांडिल.

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) जिला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चांडिल एसडीओ के माध्यम से राज्य सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष विशेश्वर महतो ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच चल रहे विवाद का दुष्प्रभाव विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे यूजी, पीजी, बीएड, लॉ, बीटेक, फार्मेसी के हजारों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति का लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों को सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति अबतक नहीं मिल पायी है. पिछले 2-3 वर्षों से झारखंड की छात्रवृत्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. विगत 5 वर्षों में नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के वेतन व सुविधाओं में दो से तीन गुना वृद्धि हुई है, जबकि विद्यार्थियों को अपनी छात्रवृत्ति मिलने में 1 से 2 वर्ष का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. विशेश्वर महतो ने कहा कि सरकार छात्रवृत्ति वितरण में जितना प्रचार करती है, उसका धरातल पर पूरा कार्य नहीं दिख रहा. वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पढ़ाई शुरू हो चुकी है, लेकिन कल्याण विभाग द्वारा अब तक सत्र 2025-26 की छात्रवृत्ति का फॉर्म भरवाना शुरू नहीं किया गया.

2024-25 में सिर्फ 10% विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति:

विडंबना यह है कि सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति केवल 10% विद्यार्थियों को ही मिली है. वहीं झारखंड के विधायकों और अधिकारियों को उनका वेतन समय पर मिल रहा है, पर छात्रवृत्ति में विलंब के कारण कई छात्रों को विलंब शुल्क भरना पड़ रहा है या उन्हें परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा रहा है. कहा कि सभी लंबित छात्रवृत्तियों का शीघ्र भुगतान किया जाए. सत्र 2025-26 की छात्रवृत्ति भरना तुरंत शुरू किया जाए और छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया को सरल तथा समयबद्ध बनाया जाए. मौके पर जिलाध्यक्ष विशेश्वर महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक, समीर कुमार महतो, सत्यजीत प्रमाणिक, रोहित प्रमाणिक, बुधन प्रमाणिक, राजीव महतो, राहुल महतो, कार्तिक महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel