12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : खादी-सिल्क से सजेगी महिलाओं की आर्थिक आजादी की राह

झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम संबंधी समिति ने खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया.

खरसावां.

झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम संबंधी समिति ने खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया. समिति के सभापति, मझगांव विधायक निरल पूर्ति व मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने अधिकारियों के साथ खादी पार्क का जायजा लिया. उन्होंने महिलाओं द्वारा तसर सूत कताई और कपड़ों की बुनाई के काम का अवलोकन किया. स्वरोजगार से जुड़ी जानकारियां लीं. इसके बाद गांधी संग्रहालय और बिक्री केंद्र का निरीक्षण भी किया गया.

निरीक्षण के बाद निरल पूर्ति ने खादी पार्क की वर्तमान स्थिति पर चिंता जतायी और इसे बेहतर ढंग से संचालन की आवश्यकता बतायी. कहा कि खादी और सिल्क क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर हैं, जिनसे गांव की महिलाओं को स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकते हैं. तसर उद्योग और सूत-कताई बुनाई से बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका जुड़ी है. इसलिए इस क्षेत्र की बेहतरी के लिए विभागीय अधिकारियों और मंत्री से संपर्क किया जायेगा. निरल पूर्ति ने कहा कि तसर कोसा (कोकून) के उत्पादन में वृद्धि पर जोर दिया जायेगा. साथ ही तसर से जुड़े उत्पादों के विकास पर भी ध्यान दिया जायेगा. यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि यहां बने तसर उत्पाद बिचौलियों के माध्यम से बाहर न जाएं. बोर्ड की बैठक में इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel