चौका. कुकड़ू प्रखंड के सिरुम छातारडीह में जंगली हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस झुंड ने तपन महतो, बसंत सिंह सरदार और अन्य किसानों के करीब 4 एकड़ में लगी धान की फसल को पूरी तरह से रौंद दिया और बर्बाद कर दिया. जंगली हाथियों द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में धान की फसल को नुकसान पहुंचाने से किसान चिंतित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए हैं और वे लगातार धान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गुरुवार को मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया. सिरुम और बुरुडीह क्षेत्र में कुल 16 जंगली हाथी डेरा जमाए हुए हैं, जो दो भागों में बटे हुए हैं. शाम होते ही हाथी जंगल से निकलकर धान के खेतों में आ जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

