16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : दीपावली व छठ शांति से मनायें : उपायुक्त

सरायकेला खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिले में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए सम्मान समारोह आयोजित

सरायकेला. सरायकेला खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिले में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया. समारोह में डीसी नितिश कुमार सिंह और एसपी मुकेश लुणायत को पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. साथ ही पूजा समितियों को भी सम्मान दिया गया. कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन से उद्घाटन हुआ. चेंबर के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल और सचिव मनोज चौधरी ने उपायुक्त और एसपी को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मनोज चौधरी ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान जिले में शांति और अनुशासन बनाए रखना पुलिस और प्रशासन की अच्छी टीम वर्क का परिणाम है. कार्यक्रम में राजकीय छऊ कलाकेंद्र और नटराज कला केंद्र के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. डीसी और एसपी ने सम्मान को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और पूजा समितियों को समर्पित करते हुए कहा कि सामूहिक सहयोग से यह संभव हुआ और उन्होंने आगामी दीपावली व छठ त्योहार भी शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की. पब्लिक दुर्गा पूजा समिति के भोला महांती ने कार्यक्रम की सराहना की. संचालन अमलेश सिन्हा ने किया. समारोह में आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, सरायकेला चेंबर के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, महासचिव मनोज कुमार चौधरी, खरसावां राज परिवार के सदस्य अनूप सिंह देव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel