राजनगर.
झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को राजनगर हाट मैदान में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया.अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेम्ब्रम ने की. बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ. शुवेन्दु महतो मौजूद रहे, जबकि पूर्व प्रत्याशी सह केंद्रीय सदस्य गणेश महाली, कृष्ण बास्के, बिशु हेम्ब्रम, दशमत मार्डी, दुर्गालाल मुर्मू तथा भुगलू उर्फ डब्बा सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे. कहा गया कि कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत पर फीडबैक लिया गया. डॉ. महतो ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत जारी रसीदें 15 अक्तूबर तक जमा करनी होंगी.पंचायत कमेटियों के पुनर्गठन और मंच-मोर्चा इकाइयों के गठन पर चर्चा करते हुए उन्होंने संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया. गणेश महाली ने पार्टी को एक परिवार बताते हुए एकजुट होकर कार्य करने, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. कृष्ण बास्के ने कहा कि पंचायत ही संगठन की नींव है, जबकि डब्बा सोरेन ने राजनगर को झामुमो का गढ़ बताते हुए आगामी चुनाव में एकजुटता की बात कही. बैठक में सुशीला तांती, सुबल महतो, धरमु गोप, बैधनाथ टुडू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

