7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news : सरायकेला के घाटों से डेढ़ साल से बालू का उठाव बंद, विकास कार्य ठप

सरायकेला जिला में डेढ़ साल बाद भी पांच घाटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. नीलामी नहीं होने से राज्य सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है.

seraikela kharsawan news : सरायकेला-खरसावां जिला में चालान के साथ एक भी घाट से बालू का उठाव नहीं हो रहा है. इससे लगातार राजस्व की हानि हो रही है. बालू की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण सरकारी से लेकर निजी कार्यों में परेशानी हो रही है. ऐसा नहीं है कि सरायकेला-खरसावां जिला में बालू घाट नहीं हैं. बावजूद डेढ़ वर्षों से नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं होने व प्रदूषण से एनओसी नहीं मिलने के कारण बालू का उठाव नहीं हो पा रहा है.

जिले में पांच बालू घाटों की हुई थी नीलामी प्रक्रिया, अब तक अधर में लटकी:

सरायकेला-खरसावां जिले के पांच बालू घाटों की जुलाई 2023 से नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई थी. डेढ़ वर्षों के बाद भी पूरी नहीं हो सकी है. इस कारण लोगों को वैध तरीके से बालू नहीं मिल रहा है. जिला के एकमात्र ईचागढ़ को सोडो जारगोडीह घाट से बालू का वैध तरीके से उठाव हो रहा है. परंतु यहां भी कुछ दिनों से तकनीकी कारणों से चालान निकलना बंद हो गया है. इस कारण यहां भी बालू का उठाव बंद हो गया है.

विकास कार्य हो रहे प्रभावित:

जिला में बालू का उठाव नहीं होने से सरकारी व निजी विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. वैध तरीके से बालू नहीं मिलने से जहां सरकारी विकास कार्य में भी बगैर चालान के बालू लेकर संवेदक डबल रॉयल्टी जमा कर रहे हैं, वहीं निजी कार्यों में लोगों को अधिक पॉकेट ढीला करना पड़ रहा है.

चोरी-छिपे किया जा रहा बालू का उठाव

वैध तरीके से बालू का उठाव नहीं होने से वाहन संचालक स्थानीय थाना के सहयोग से चोरी छिपे बालू का उठाव कर रहे हैं, ताकि वाहन का किश्त भरा जा सके. वाहन संचालकों का कहना है कि अगर सरकारी स्तर से बालू घाट में चालान की व्यवस्था होती, तो अवैध तरीके से बालू का उठाव क्यों होता.

चांडिल के गौरी बालू घाट में छापेमारी, पांच नाव बरामद:

चांडिल के गौरी बालू घाट में शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने औचक छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान बालू निकालने के लिए घाट पर लगे पांच नाव को बरामद किया. साथ ही छापेमारी के क्रम में बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर व एक 407 वाहन को जब्त किया. जिला खनन पदाधिकारी सतपथी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चांडिल में बालू का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर गौरी घाट में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी टीम को देख बालू का उठाव करने वाले वाहन भाग गये. बालू के उठाव में लगे पांच नाव को बरामद करते हुए नष्ट कर दिया गया. खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू के खिलाफ विभाग का लगातार अभियान जारी रहेगा.

कोट—

जिला में पहले बालू घाटों से उठाव को लेकर निविदा निकाली गयी थी. इसमें से कुछ पूरी करते हुए सीटीओ के लिए आवेदन संवेदक द्वारा किया गया है. जल्द ही इस दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि बालू का उठाव वैध तरीके से हो सके.

-ज्योति शंकर सतपथी, जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel