चांडिल.
केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ के आदेश के दूसरे दिन गुरुवार को चांडिल गोलचक्कर के पास एनएच 33 पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ. यह क्षेत्र में चर्चा का विषय है. मालूम हो कि चांडिल गोलचक्कर जाम होने की सूचना पर मंगलवार को केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता वर्मा के साथ चांडिल गोल चक्कर के पास निरीक्षण किया था. एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिया कि एनओसी मिले या ना मिले, धरातल पर कल से काम शुरू होना चाहिए. दुर्भाग्य रहा कि उनकी बात को एनएचएआइ ने दरकिनार करते हुए दूसरे दिन गुरुवार को काम चालू नहीं किया. हालांकि पिछले दो दिनों से बारिश छूटने के बाद से चांडिल गोलचक्कर में जाम भी नहीं लग रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

