चांडिल.
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में प्रदर्शन हुआ. इससे पहले चांडिल डैम रिसोर्ट से रैली निकाली गयी, जिसमें जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल रहे. पूर्व विधायक के नेतृत्व में दलित समाज के लोगों ने चांडिल एसडीओ विकास कुमार राय को ज्ञापन सौंपा. अरविंद सिंह ने संबोधन में इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि दोषी वकील पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि पूरा देश इस कार्य से हतप्रभ है. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के 47 गांव दलित बाहुल्य हैं, फिर भी यहां नेतृत्व की कमी है. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने दलित समाज से हर हाल में एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जब तक समाज संगठित नहीं होगा, अत्याचार जारी रहेंगे. मौके पर कार्तिक कालिंद, कृष्णा कालिंदी, मंटू कालिंदी, राजेन कालिंदी, पिंटू कालिंदी, विष्णु कालिंदी, रसु गोराई आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

