7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था पूनम क्लिनिक, प्रशासन ने किया सील

क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई, बड़ी मात्रा में दवा व जला जैव अपशिष्ट भी बरामद

खरसावां.

कुचाई के दलभंगा में डीसी के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम ने शनिवार को एक क्लिनिक की जांच की. टीम में सीइए के नोडल पदाधिकारी डॉ अनिर्वाण महतो, सहायक गणपत महतो, कुचाई सीओ सुषमा सोरेन व दलभंगा ओपी प्रभारी भी मौजूद थे. जांच में पाया गया कि चक्रधरपुर के पदमपुर गांव के परमानंद महतो बिना रजिस्ट्रेशन के ही पूनम क्लिनिक संचालित कर रहे थे. जांच के दौरान परमानंद महतो द्वारा चिकित्सकिय सेवा से संबंधित योग्यता प्रमाण पत्र या क्लिनिक के संचालन को लेकर किसी तरह का अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया. जांच के दौरान बड़ी मात्रा में दवाएं व जला हुआ जैव अपशिष्ट भी मिला. इसपर क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील किया गया. सीइए के नोडल पदाधिकारी डॉ अनिर्वाण महतो ने बताया कि बगैर रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक का संचालन करना या चिकित्सकीय सेवा देना कानूनन अपराध है. हर पहलू की जांच की जायेगी.

20 वर्षों से संचालित हो रहा था क्लिनिक, एक साल के भीतर दो शिशुओं की हुई है मौत

जांच में पाया गया कि पिछले 20 वर्षों से परमानंद महतो द्वारा क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था. जांच के दौरान पिछले एक वर्ष में दो शिशु की मौत होने की बात सामने आयी है. परमानंद महतो के पास चिकित्सकिय जांच के लिए किसी तरह की डिग्री नहीं पायी गयी. जांच में काफी मात्रा में दवा का भंडारण पाया गया. इसमें एंटीस्नेक वेमन, एस्ट्रोयड समेत कई बीमारियों में उपयोग किये जाने वाली दवा भी पायी गयी. इसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर को भी दी गयी. जांच के दौरान जुगसलाई से दवाई की आपूर्ति किये जाने का मामला भी सामने आया है. दवा की आपूर्ति करने वाले एजेंसी पर भी छापेमारी की तैयारी चल रही है. क्लिनिक में चार बेड़ भी लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel