सरायकेला. उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की जयंती पर गुरुवार को पूर्व नप उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने सरायकेला आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ श्रद्धांजलि दी. आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती, सचिव संदीप कवि सहित अन्य उपस्थित थे. मनोज चौधरी ने कहा कि पंडित दास के योगदानों को भूलना मुश्किल है. उन्होंने जनकल्याण में किए कार्य और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों को संगठित करने का अद्वितीय कार्य किया. उन्होंने बताया कि सरायकेला नगर क्षेत्र में अधिकतर ओड़िया बच्चे निजी विद्यालयों में पढ़ते हैं. उनके लिए ओड़िया वर्णबोध शिक्षा का विशेष कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है. मौके पर मनोरंजन साहू, डिब्रू साहू, राकेश कवि, मुन्ना साहू, घासीनाथ कर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

