सरायकेला. जिला समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने साप्ताहिक जनता दरबार लगाया. यहां दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. डीसी ने कुछ समस्याओं का ऑन स्पॉट निराकरण किया. कुछ को संबंधित पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण का निर्देश दिया. आदित्यपुर नगर निगम की वार्ड संख्या-14 में बीते 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित रहने, डोर टू डोर कचरा उठाव वाहन का नियमित भ्रमण, सालडीह बस्ती की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कही. सरायकेला प्रखंड की पांड्रा पंचायत अंतर्गत हेंसापांड्रा में खराब चापाकलों की मरम्मत, कुकुड़ू प्रखंड की बेरासीसीरुम पंचायत के सिरुम गांव की महिलाओं के नाम से अबुआ आवास योजना स्वीकृति के बाद लिस्ट से नाम हटाने की शिकायत की. डीसी ने कहा कि पेयजल आपूर्ति, कचरा प्रबंधन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व आवास योजना से जुड़ीं शिकायतों का समाधान शीघ्रता से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

