चांडिल. चांडिल में आदिवासी सामाजिक संगठन की ओर से बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय के बाहर कुड़मी को एसटी की सूची में शामिल करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना स्थल पर उपस्थित नेताओं और वक्ताओं ने वीर बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू, वीर बुधू भगत, गंगानारायण सिंह आदि जैसे आदिवासी नायकों के संघर्ष को नमन किया. धरना-प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आदिवासी वेश-भूषा में अपनी पारंपरिक पोशाक और औजारों के साथ आदिवासी समाज के लोग पहुंचे. इस दौरान आदिवासी वक्ताओं ने कुड़मी/कुर्मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने की मांग का विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि कुड़मी को एसटी सूची में शामिल न किया जाए. वर्तमान में कुड़मी समाज रेल टेका आंदोलन कर एसटी सूची में शामिल होने की जिद कर रहा है, जो आदिवासी समाज की मूल पहचान, संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों पर सीधा आघात है. उन्होंने कहा कि झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आदिवासी अपनी परंपरा और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हैं. धरना के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में केंद्र सरकार कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल न करे क्योंकि यह निर्णय आदिवासी समाज की ऐतिहासिक पहचान और संवैधानिक अधिकारों के विरुद्ध है. धरना प्रदर्शन-शांतिपूर्ण, लेकिन दृढ़ संदेश: धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन इसमें आदिवासी समाज की एकजुटता और दृढ़ता स्पष्ट रूप से झलक रही थी. उपस्थित महिलाओं, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे अपनी अस्मिता की रक्षा करेंगे और किसी भी कीमत पर अपना हक नहीं छोड़ेंगे. इस अवसर बिहार सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया, मांझी बाबा संजीव टुडू, जिप सदस्य ज्योति लाल माझी, जिप सदस्य सबिता मार्डी, माधव सिंह मानकी, सुधीर किस्कू, रविन्द्र सिंह सरदार, प्रबोध उरांव, शक्तिपद हांसदा, बाबूराम सोरेन, नारायण टुडू, रोबिन सिंह,जयनाथ सिंह,जगदीश सरदार,भूषण सिंह मुंडा, अभिराम उरांव, सुफल हांसदा, राधेश्याम सिंह सरदार, रिझू हेंब्रम, रमेश मुर्मू, बबलू हेंब्रम, भदरू सिंह, लालमोहन उरांव सरवन सिंह भीम सिंह मुंडा, कुनाराम टुडू, गुरुपद हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

