चाईबासा.
चाईबासा स्थित संत मेरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से संत मेरी का जन्मदिवस मनाया गया. इसमें विद्यालय के संस्थापक आफताब आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बच्चों ने संत मेरी की तस्वीर के सामने केक काटा. इसके बाद शिक्षिकाएं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आफताब आलम ने कहा कि संत मेरी की जीवनी से यह शिक्षा मिलती है कि यदि मनुष्य को अपनी मंजिल तक पहुंचना है, तो रास्ते में अनेक रुकावटें आएंगी, लेकिन उसे विचलित हुए बिना निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए. इस अवसर पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें हर्षित को प्रथम, श्रेय पोद्दार को द्वितीय, अमल सिद्दीकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं सांत्वना पुरस्कार मनमोहन सिंह बानरा, सिद्धि पूर्ति, अब्दुल्लाह, देवांशी को दिया गया. मौके पर एनआइइ इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर के छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर मेहविश सलीम, नोबिना, अनम अफसर, एनिमा, काजल, पुष्पा, सना, आयुषी, जरीन, संध्या, प्रमिला, हिराली, सुनीता, रीता, रूखसार परवीन, प्रीति तथा कर्मियों में सुषमा, पार्वती, सुचिता, मंगल, प्रिंस, मधुसूदन, अनुप, सावित्री आदि का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

