चौका. ईचागढ़ की सितु पंचायत भवन परिसर में बुधवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विशेष सदस्यता वृद्धि अभियान का आयोजन हुआ. इसमें विधायक सविता महतो और उपायुक्त नितिश कुमार सिंह उपस्थित रहे.
ग्रामीणों ने क्षेत्र की जंगली हाथियों की समस्या, मिलन चौक पर दुकानों में चोरी, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, कांकीटांड की सड़क निर्माण व स्कूलों में शिक्षकों की कमी जैसी समस्याओं से विधायक व उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने मिलन चौक की स्ट्रीट लाइट दुर्गा पूजा से पहले ठीक कराने का आश्वासन दिया और जंगली हाथियों के मुद्दे पर वन विभाग को आवश्यक निर्देश देने की बात कही.
साथ ही, उन्होंने सिमलटांड़ में लगभग 5 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाला 4-फ्लोर व जी प्लस कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया. कार्यों में हो रही देरी और गुणवत्ता की जांच की गई और भविष्य में सटीक कार्रवाई करने का संकेत दिया गया. साथ ही उन्होंने कोल्ड स्टोरेज का शुभारंभ करने की भी बात कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

