राजनगर.
हाता-चाईबासा मार्ग एनएच-220 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में गम्देसाई निवासी बड़ाराम मुर्मू (40) की मौके पर मौत हो गयी. बाघरायसाई गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और वाहन का पहिया उनके पैर पर चढ़ गया. हादसे में उनका पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही स्थिति नाजुक हो गयी. शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बड़ाराम मुर्मू को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. जानकारी के अनुसार, बड़ाराम मुर्मू सोहराय मनाने के लिए अपनी पत्नी पानो मुर्मू व बच्चों के साथ ससुराल डांडु गांव गया था. रात को वह यह कहकर निकले कि उसे ड्यूटी के लिए अपने घर गम्देसाई लौटना है. रास्ते में बाघरायसाई गांव के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से वाहन लेकर फरार हो गया.राजमिस्त्री का काम करता था बड़ाराम मुर्मू
मृतक बड़ाराम मुर्मू पेशे से राजमिस्त्री था. मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. वह अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक पुत्र को पीछे छोड़ गया है. घटना के बाद गम्देसाई और आसपास के गांवों में शोक है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन चालक की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

