11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : कमेटी का पुनर्गठन, मनोज सिंहदेव बने अध्यक्ष

सीनी सार्वजनिक काली पूजा समिति की बैठक शुक्रवार को मनसा महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय पर चर्चा की गयी

सीनी.

सीनी सार्वजनिक काली पूजा समिति की बैठक शुक्रवार को मनसा महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय पर चर्चा की गयी. इस वर्ष भी मां काली की पूजा करने का निर्णय लिया गया. पूजा आयोजन के लिए समिति का पुनर्गठन भी किया गया. इसमें सर्वसम्मति से संदीप सिंहदेव को संरक्षक, मनोज सिंहदेव को अध्यक्ष, रॉबिन महतो व डोमन महतो को उपाध्यक्ष व सचिन महतो, मनोज कुमार शर्मा व महादेव महतो को सचिव, भीम महतो, सुरेश महतो, रंगलाल प्रसाद, तुलसी तांती, पिंटू महतो को सहसचिव, बीरेन्द्र महतो व अर्जुन महतो को कोषाध्यक्ष, शुभम महतो को सह कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं रवि शर्मा, मुनी कालिंदी, संदीप कुमार प्रमाणिक, कृष्णा तांती, कृष्णा नापित, अंकित शर्मा, मिथुन सेन, नाकु तांती, दीपक साहू, मनोज ज्योतिषी, केदार ज्योतिषी, पिंटू सेन, रामचंद्र गोराई, डॉक्टर साहू, महेश महतो, राहुल मिश्रा, पिंटू महतो, सुरेश महतो, गोकुल कुमार महतो, भवेश महतो, रामचंद्र महतो, श्याम महतो, शंभू महतो, रवि महतो, अजय साहू, चिंटू दे, नूनकु मोदक, अरविंद महतो, सजल पाल, जगन्नाथ महतो, अशोक महतो, धीरेन्द्र महतो, प्रदीप कुमार, राजेश महतो, नारायण महतो, समीर महतो, प्रकाश महतो को कार्यकारिणी समिति सदस्य बनाया गया.

21 को होगा भजन संध्या का आयोजन:

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी पूजा धूमधाम से आयोजित की जायेगी. इसके लिए प्रतिमा निर्माण का कार्य जारी है और मंदिर का रंग-रोगन भी जोर-शोर से किया जा रहा है. बैठक में 21 अक्तूबर को भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय हुआ. साथ ही, घट लाने के रास्ते, मंदिर के सामने बहने वाले गंदे पानी की और रेलवे तालाब की सफाई करने का भी निर्णय लिया गया.

कमेटी के सदस्यों के निधन पर शोकसभा:

बैठक में समिति के संरक्षक प्रदीप सिंहदेव, उपाध्यक्ष सनातन महतो और छुटू महतो के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel