11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जिले की 77 हजार निष्क्रिय खातों की राशि आरबीआइ में, 31 दिसंबर तक करें क्लेम

कुचाई में बैंकर्स समिति की बैठक, निष्क्रिय खातों के निस्तारण और वित्तीय समावेशन पर जोर

खरसावां. कुचाई प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (एलबीसी) की बैठक बीडीओ साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सितंबर 2025 तिमाही के कार्यों की प्रगति समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान केसीसी, एसएचजी, पीएम मुद्रा, पीएम इएमइजीपी, पीएम इएमए, पीएम स्वनिधि, वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता कैंप आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. एलडीएम वरुण चौधरी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी आवेदनों का निष्पादन 15 दिनों के भीतर किया जाये. उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को यह भी निर्देश दिया कि बैंककर्मी ग्राहकों के साथ बेहतर व्यवहार करें और केवाइसी व एइपीएस से संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें.

शाखा जाकर अपने खातों की जांच करें और राशि का क्लेम कर लाभ उठाएं :

एलडीएम ने बताया कि जिन बैंक खातों का संचालन पिछले 10 वर्षों से नहीं किया गया है, उनमें जमा राशि आरबीआइ को हस्तांतरित कर दी जाती है. जिले में ऐसे लगभग 77 हजार बैंक खाते हैं, जिनकी राशि वर्तमान में आरबीआइ में अनक्लेम्ड डिपॉजिट के रूप में जमा है. इस अनक्लेम्ड राशि के सेटलमेंट के लिए एक अक्तूबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत राशि को आरबीआइ से वापस दिलवाया जायेगा. संबंधित जमाकर्ताओं की सूची सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध है. एलडीएम ने लोगों से अपील की कि वे शाखा जाकर अपने खातों की जांच करें और राशि का क्लेम कर लाभ उठाएं. बैठक में बैंक ऑफ इंडिया की कुचाई, दलभंगा, बायांग और गालूडीह शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.

सभी प्रखंडों में विशेष कैंप

वित्तीय समावेशन तथा केवाइसी अपडेट के लिए विभिन्न प्रखंडों में निर्धारित तिथियों पर विशेष शिविर लगाए जायेंगे. इन कैंपों के माध्यम से बैंकों द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी

10 अक्तूबर: कुकड़ू के तिरुलडीह

13 अक्तूबर: नीमडीह के समानपुर 14अक्तूबर : राजनगर के तुमुंग

15 अक्तूबर: चांडिल के खूंटी

16 अक्तूबर: ईचागढ़ के गुदरी

17 अक्तूबर: गम्हरिया के डुमरा

23 अक्तूबर: कुचाई के छोटासेगोई

24 अक्तूबर: खरसावां के सिमला

30 अक्तूबर: सरायकेला के नुआगांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel