21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड पर मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी, रेलवे ट्रैक दुरुस्त करने में जुटे अधिकारी

Indian Railways News: राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड पर मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराने में जुट गए हैं.

Indian Railways News: खरसावां, शचींद्र कुमार दाश-दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की दोपहर एक मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गयीं. हालांकि मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इससे कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराने में जुटे हैं. मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

राजखरसावां रेलवे स्टेशन से कितनी दूर हुई दुर्घटना?

राजखरसावां रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर आगे राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड के अपलाइन के लाइन नंबर 13 के पास की घटना है. मालगाड़ी के बेपटरी होते ही इसकी जानकारी सायरन के माध्यम से स्थानीय रेल अधिकारियों को दी गयी.

ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए क्या कर रहे कर्मचारी?

मालगाड़ी बेपटरी होने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी से लेकर आरपीएफ और अन्य कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और डिरेल हुई मालगाड़ी के डिब्बों को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.

कैसे बेपटरी हुई मालगाड़ी?

मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चल सका है. रेलवे की ओर से भी इस घटना की स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं दी गयी है.

Also Read: Jharkhand Crime: लोहरदगा में शराबी पति ने पहले कुदाल से किया हमला, फिर पत्थर से कूचकर पत्नी को मार डाला

Also Read: झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन ने कर दिया साफ, बताया- क्यों गए थे दिल्ली और किस BJP नेता से हुई मुलाकात

Also Read: कोल्हान के 4 झामुमो विधायकों की CM हेमंत सोरेन के साथ हुई मीटिंग, बोले- झामुमो से बाहर जाने का सवाल ही नहीं

Also Read: झारखंड में ठनका की वजह से हर साल 300 लोगों की होती है मौत, 2016 के बाद लगातार बढ़ने लगी है घटनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें