सरायकेला. सफेद पत्थर (क्वार्टजाइट) का अवैध उत्खनन की सूचना पर खनन विभाग ने नीमडीह के झिमड़ी गांव में छापेमारी की. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में गठित टीम ने पाया कि तस्कर पत्थरों का अवैध उत्खनन कर रही हैं. भूमि स्वामी, अनुबंध धारक को लेकर कागजात की मांग की गयी. टीम को किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला. खनन विभाग ने अवैध उत्खनन में शामिल लोगों के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की है. छापामारी में नीमडीह सीओ, खनन निरीक्षक व नीमडीह थाना प्रभारी शामिल थे.
खनन विभाग ने झिमड़ी गांव में सफेद पत्थर उत्खनन मामले में पूर्व में जेसीबी व पत्थर लदा वाहन ( डब्ल्यूबी 37 ई 4245) को जब्त किया. वाहनों को थाना को सौंप दिया था.- अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गयी. इसमें किसी प्रकार का कागजात नहीं पाया गया है. इसके कारण थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है. –ज्योतिशंकर सतपथी, डीएमओ, सरायकेला-खरसावां
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

