खरसावां/बड़ाबांबो.
खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र के सुपाइसाईं गांव में जमीन विवाद में युवक की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गयी. मृतक बाइधर प्रधान कुचाई के कोलायडीह गांव का रहने वाला था. घटना मंगलवार शाम 4.30 बजे की है. आमदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाइधर प्रधान अपनी पत्नी कनक देवी के साथ चक्रधरपुर से लौट रहा था. इस दौरान सुपाइसाईं गांव के पास पहले से घात लगाकर बैठे कोलायडीह गांव के ही तीन लोगों ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया. इससे बाइधर प्रधान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी कनक देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.घटना की जानकारी मिलने पर आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. बाइधर प्रधान के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा. वहीं घायल महिला का इलाज कराया जा रहा है. आमदा पुलिस ने इस मामले में कुचाई के कोलायडीह गांव के जीवरधन प्रधान, पंकज प्रधान व राजकुमार प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा के अनुसार हत्या के पीछे जमीन विवाद है. हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गयी है. मामले का शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा.
खरसावां में खपरैल घर ढहा, मां-बेटा बचे
खरसावां की कृष्णापुर पंचायत के जगतापुर में सोमवार देर रात बड़ा हादसा टल गया. यहां एक खपरैल घर अचानक भरभराकर ढह गया. संयोग से घर में सो रही महिला और उसका बेटा समय रहते बाहर निकल आए, जिससे दोनों की जान बच गयी. हालांकि घर के अंदर रखा सारा सामान मलबे में दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया. जगतापुर निवासी गुरुवारी उगुरसांडी सोमवार रात अपने बेटे के साथ घर में सो रही थी. रात करीब 10 बजे अचानक खपरैल मकान से धंसने की आवाज आयी. खतरे का आभास होते ही वह तुरंत बेटे को लेकर बाहर निकल गयी. कुछ ही मिनटों में पूरा मकान जमींदोज हो गया. इस हादसे में घर के अंदर रखा चावल, धान, बर्तन, कपड़े समेत अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गुरुवारी उगुरसांडी का पति मंगु उगुरसांडी काम की तलाश में बाहर गया हुआ है. पीड़िता ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

