खरसावां.
छऊ नृत्य कला केंद्र ने सरायकेला प्रखंड के कमलपुर व नयाडीह गांव और लोक कला मंच की टीम ने राजनगर प्रखंड की डुमरडीहा पंचायत के लखीपुर व निश्चितपुर गांव में सड़क सुरक्षा व नशामुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया.
कलाकारों ने बढ़ते नशे की लत के दुष्परिणामों की चर्चा करते हुए जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया. नाटक के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए बताया कि किस तरह युवा पीढ़ी आज नशे की गिरफ्त में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है. अफीम, गांजा, सिगरेट, शराब, गुटखा जैसे नशीले पदार्थ न केवल हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं, बल्कि हमारे सामाजिक सम्मान को ठेस पहुंचना रहे हैं. साथ ही आर्थिक स्थिति को भी तबाह कर रहे हैं. सड़क सुरक्षा के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा गया कि प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं से हो रही असामयिक मौत से आज स्थिति भयावह हो रही है. बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने के कारण प्रतिदिन लोग घायल हो रहे हैं. कई लोग अपनी जिंदगी भी गवां रहे हैं. लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि जब भी घर से कहीं वाहन लेकर बाहर निकलें, तो हमेशा इस बात को याद रखें कि घर में आपके परिजन आपका इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

