खरसावां. अफीम की अवैध खेती की संभावना को खत्म करने के लिए प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को खरसावां के सिलपिंगदा और झुझकी गांव में ग्राम सभा कर लोगों को जागरूक किया गया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने लोगों को अफीम की खेती न करने और उसकी जगह वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने वैकल्पिक खेती करने वाले किसानों को हर स्तर से सहयोग देने का भरोसा भी दिया. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव और संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अफीम की खेती न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. अफीम से नशे की लत लगती है और परिवार में कलह और हिंसा बढ़ती है. थाना प्रभारी ने कहा कि अफीम की खेती रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है और इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

