खरसावां. सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग किनारे स्थित बुरुडीह गांव में तीन दिनों से अंधेरा पसरा है. ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे श्री सीमेंट प्लांट के भारी वाहन से सड़क किनारे बिजली का पोल टूट गया. बिजली का तार जल गया. इसके बाद गांव में बिजली गुल है. तीन दिनों बाद भी पोल व तार को दुरुस्त नहीं किया गया है. गुरुवार को बुरुडीह के ग्रामीणों ने श्री सीमेंट प्लांट परिसर में पहुंच कर अधिकारियों को अपनी परेशानी से अवगत कराया. ग्रामीणों ने जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की. बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने पर सड़क जाम की चेतावनी दी.
200 से अधिक घरों के लोग परेशान:
200 से अधिक परिवार वाले बुरुडीह गांव के लोग पिछले तीन दिनों से परेशान है. बिजली के अभाव में न बिजली के कोई उपकरण जल रहे हैं, न घरों में पानी पहुंच रहा है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. गर्मी में समय काटना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

