खरसावां.
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने ‘प्रधानमंत्री जन-मन एवं आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर उनके प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण, जागरुकता एवं जन-सहभागिता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आदिम जनजातीय ग्रामों और वंचित परिवारों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचाना है. जिले के 624 आदिम जनजातीय परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आवास, आजीविका और डिजिटल सशक्तीकरण की योजनाएं समेकित तरीके से लागू होंगी. जिला प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य इन परिवारों को मुख्यधारा में लाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है. उन्होंने संबंधित विभागों को योजनाओं का नियमित मूल्यांकन, प्रखंड स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन तथा एकीकृत विकास पैकेज तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में आवास निर्माण, मल्टीपर्पस सेंटर, वन धन केंद्र, मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी, चलंत स्वास्थ्य वाहन, आधार व बैंक खाते, आदि सेवा केंद्र, आयुष्मान कार्ड, कौशल विकास प्रशिक्षण और विभागीय समन्वय पर विशेष जोर दिया गया. सभी विभागाध्यक्षों को मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों, सेविकाओं व समितियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई, चांडिल और नीमडीह के 42 गांवों में निवास करने वाले 624 पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) परिवारों को इस अभियान से जोड़ा गया है. बैठक में डीसी के साथ डीडीसी रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.कुल परिवार और आबादीप्रखंडगांवों की संख्या
कुल परिवार
कुल आबादी
कुचाई
2 38 139नीमडीह
11 261 922चांडिल
15 325 1292डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

