सरायकेला. समाहरणालय में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत छूटे हुए सभी ग्राम पंचायतों के शत-प्रतिशत घरों को जल्द से जल्द नल-जल योजना से जोड़ा जाए. साथ ही, हर घर जल योजना के प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिन पंचायतों में जलापूर्ति अधूरी है या संरचनाएं क्षतिग्रस्त हैं, वहां सुधार कार्य कर ही प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएं. कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कहते हुए डीसी ने चेतावनी दी कि लापरवाही या घटिया निर्माण करने वाली एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्वच्छ भारत मिशन के तहत योजनाओं का जियो टैगिंग करते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर हैंडओवर करने का निर्देश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

