सरायकेला.
सरायकेला-खरसांवा जिले की इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की खराब रिजल्ट पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. डीइओ कैलाश मिश्रा ने निर्देश जारी कर जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की छुट्टी लेने पर रोक लगा दी है. पाठ्य योजना पूर्ण होने से पूर्व शिक्षकों को छुट्टी लेने के लिए डीइओ की अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है. जारी पत्र में कहा कि इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम बहुत खराब रहा है. मैट्रिक के रिजल्ट में जिले को राज्य में 22वां स्थान मिला था. वहीं, इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का परिणाम भी प्रतिकूल रहा है. कहा कि परीक्षा के शतप्रतिशत परिणाम के लिए विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य पूर्ण करना आवश्यक है. शिक्षकों की छुट्टी पर जाने से परीक्षार्थियों का सिलेबस समय पर पूरा नहीं हो सकेगा.शिक्षकों ने जतायी आपत्ति
डीइओ द्वारा जारी निर्देश पर जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने इस निर्देश को तुगलकी फरमान करार देते हुए शिक्षकों को परेशान करने की मंशा बताया है.
छुट्टी के लिए डीइओ से पूर्वानुमति लेनी होगी
डीइओ ने पत्र में कहा कि अकसर देखा जाता है कि विद्यालय के प्रभारी व शिक्षक व्हाट्सऐप ग्रुप में अवकाश का आवेदन देकर छुट्टी पर चले जाते हैं. शिक्षकों के असमय छुट्टी पर चले जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है, जिसका परिणाम प्रतिकूल होता है. डीइओ ने व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों की छुट्टी लेने पर रोक लगा दिया है. विशेष परिस्थिति में छुट्टी की आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों को डीइओ से पूर्वानुमति लेनी होगी. उसके बाद ही वे छुट्टी पर जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

