राजनगर.
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को राजनगर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था. इस अवसर पर स्वयंसेवक प्रहलाद महतो ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर वर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिन विश्वभर में लड़कियों के अधिकार, शिक्षा और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, स्किपिंग और दौड़ जैसे खेलों का आयोजन हुआ. कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर स्पोर्टिंग क्लब, राजनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान मां लक्ष्मी क्लब, राजनगर को मिला.अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
खरसावां.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला-खरसावां की ओर से बालिका दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुचाई में विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और लैंगिक समानता के प्रति जागरुकता बढ़ाना था. कार्यक्रम का संचालन पीएलवी मुकेश कुमार साहू और रमेश कुम्हार ने किया. कार्यक्रम में छात्राओं को अपने अधिकार, व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार, आत्मरक्षा और आत्मसम्मान के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

